
सिंगापुर । सिंगापुर के एक प्रमुख अखबार "द स्ट्रेट्स टाइम्स" के संपादकों ने भारत के विकास केंद्रित नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "एशियन ऑफ द इयर" के लिए नामित किया है। अखबार के प्रकाशक सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स लिमिटेड ने कहा कि नए प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने एशिया में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। मोदी पड़ोसियों तक पहुंचे हैं और चीन के शी चिनफिंग तथा ऑस्ट्रेलिया के टोनी एबट सहित विशिष्ट नेताओं का स्वागत किया है।
अखबार का कहना है कि प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ सम्मेलन के लिए मोदी की जापान यात्रा बेहद सफल रही। अखबार के संपादक वारेन फनांüडिस ने कहा कि मोदी ने भारत और दुनिया को उनके देश की संभावनाओं के बारे में फिर उत्सुक किया है। उन्होंने अपने लोगों को दिशा और लक्ष्य की नई सोच दी है और इसके सकारात्मक संकेत हैं कि वे मजबूत जनादेश का उपयोग एशिया की मजबूत शक्तियों में से एक की भलाई के लिए करेंगे।
गत वर्ष यह सम्मान संयुक्त रूप से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे को दिया गया था। 2012 में पहला सम्मान म्यांमार के राष्ट्रपति थिन सिन को दिया गया था। अखबार प्रबंधन मोदी को उनकी सुविधानुसार व्यक्तिगत रूप से यह सम्मान देना चाहते हैं।